Attitude Status जो दिल और दिमाग को हिला कर रख दे। यहाँ सबसे Best Hindi Attitude Status है वो भी HD Photo के साथ। ऐसे Attitude Status आपको और कहीं नहीं मिलेंगे।
Attitude में रहोगे तो दुनिया अपनी ओकात में रहेगी। वरना ये दुनिया आपको जीने नहीं देगी। आज हम विज़िटर्स की भारी डिमांड पर ये Attitude Status लेकर आए है जिनकी मदद से आप अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और दुश्मनों को अपनी तऱफ आकर्षित कर सकेंगे।
फिर ग़लत फैमियो में डाल दिया,
जाते हुए मुस्कुराना ज़रूरी था…..!!!
ऊपर वाला भी आशिक है अपना,
किसी और का होनें नहीं देता मुझे…..!!!
मुझसा ही आलसी मेरा खुदा है,
ना मै कुछ मांगता हूँ, ना वो कुछ देता है…..!!!
मेरी हिम्मत को परखने की गुस्ताखी न हो,
पहले भी कई तूफानों का रुख मोड़ चुका हु…….!!!
पथ्थर समझ के हमें मत ठुकराओ,
कल हम मंदिर में भी हो सकते हैं……!!!
एहसान नहीं है जिन्दगी तेरा मुझ पर,
मैंने हर सांस की यहाँ कीमत दी है…….!!!
झूठ अगर यह है कि तुम मेरे हो
तो यकीन मानो, मेरे लिए सच कोई मायने नहीं रखता…!!!
बचपना अब भी वही है हममें,
बस ज़रूरतें बड़ी हो गयीं हैं…..!!!
कहो तो दिल दूं खेलने के लिए….!!!
सब कुछ पा लिया मैंने,
पर वो तेरे मेंहदी लगे हाथ मेरे ना हो सके……!!!
जब कोई कहता हैं की “मेरा विश्वास तो करो”…..!!!
मैने कभी झूठ बोलना सीखा नही,
इसलिए तो कई लोग मूजसे नफरत करते है….!!!
ऐ मोहब्बत तू शर्म से डूब मर,
एक शख्श को तू मेरा ना कर सकी……!!!
मुट्ठी भर उजाला बांट दीया,
और कहा.. लो हो गयी सुबह….!!!
खेलती है मेरे दुखो के साथ,
जिंदगी किस कदर शरारती है….!!!
मैं हर काम गलत करता हु पर,
कोई गलत काम नहीं करता….!!!
जिसकी शरुआत दो बेगुनाहो से होती है….!!!
उसे गजब का शौंक है हरियाली का,
रोज आकर जख्मों को हरा कर जाती है….!!!
जिंदगी का खेल शतरंज से भी मज़ेदार होता है,
लोग हारते भी है तो अपनी ही रानी से….!!!
ना शाखों ने जगह दी, ना हवाओं ने बख्शा,
मैं हूँ टुटा हुआ पत्ता, आवारा ना बनता तो क्या करता….!!!
जब हाथ आसमां तक नहीं पहुँचते,
मैं पैर बुज़ुर्गों के छुं लेता हूं….!!!
मैंने कहा आज झूठ का दिन हैं,
वो मुस्करा के बोले, फिर तुम मेरे हो….!!!
मोहब्बत क़र्ज़ ली थी जिससे…..!!!
मेरे बारे मे कोइ राय मत बनाना गालिब,
मेरा वक्त भी बदलेगा, तेरी राय भी.…!!!
दुनिया तेरी रौनक़ से मैं अब ऊब रहा हूँ,
तू चाँद मुझे कहती थी मैं डूब रहा हूँ….!!!
जिंदगी हमारी यूं सितम हो गई.
खुशी ना जानें कहां दफन हो गई…..!!!
लिखी खुदा ने मुहब्बत सबकी तकदीर में,
हमारी बारी आई तो स्याही खत्म हो गई……!!!
जीने के ढंग महँगे हैं……!!!
तरक्की की फसल, हम भी काट लेते,
थोड़े से तलवे, अगर हम भी चाट लेते…..!!!
सिर्फ खुशबू रही, गुलाब नहीं,
तेरी यादों का भी जवाब नहीं…..!!!
भूल जाना उसे मुश्किल तो नहीं है लेकिन,
काम आसान भी हमसे कहाँ होते हैं…..!!!
यहाँ हर किसी को, दरारों में झाकने की आदत है,
दरवाजे खोल दो, कोई पूछने भी नहीं आएगा…!!!
सुलाके सबको गहरी नींद में,
फिर अकेला क्युं अंधेरा जागता है…..!!!
सबब तलाश करो… अपने हार जाने का,
किसी की जीत पर रोने से कुछ नहीं होगा….!!!
इतना कीमती न कर तू खुद को,
अक्सर लोग मँहगी चीजों को देखकर छोड़ देते हैं….!!!
लिपटे तुझसे कुछ यूँ,
कि बिछड़ने का तरीक़ा भूल गए…!!!
शेर अगर चूप है तो इसका मतलब ये नही की वो दहाड़ना भूल गया…!!!
क्यूंकि हम ज़ल चुके हैं….!!!
‘नमक’ की तरह हो गयी है जिंदगी,
लोग ‘स्वादानुसार’ इस्तेमाल कर लेते हैं…!!!
किस्मत तो लिखी थी मेरी सोने की कलम से,
पर इसका क्या करें कि स्याही में ज़हर था…….!!!
अहसासों के काग़ज पर,
ख़ुद को लिखता रहता हूँ…!!!
बुरे वक़्त का लम्हा हूँ,
अंधा, गूंगा, बहरा हूँ……!!!
प्यार, एहसान, नफरत, दुश्मनी जो चाहो वो मुजसे करलो,
आप की कसम वही दुगुना मीलेगा…..!!!
जो बात “हम” में थी,
वो बात ना “तुम” में हैं, ना “मुझ” में हैं….!!!
वही हुआ न तेरा दिल, भर गया मुझसे, कहा था न ये मोहब्बत नहीं हैं, जो तुम करती हो….!!!
मोहब्बत भी ठंड जैसी है, लग जाये तो बीमार कर देती है…..!!!