Sad Hindi Status For Whatsapp 2024 And 2023
Sad Hindi Status For Whatsapp 2024 And 2023

Sad Hindi Status For Whatsapp 2024 And 2023
मने तो माँगा था साथ उनका
मगर वो उम्र भर की जुदाई का ग़म दे गया..!!
हमारी भी गिनती आज अमीरों में होती..!!
अगर तेरी याद़ों का खज़ाना हम बेच पाते.. !!
हाथ की लकीरें भी कितनी अजीब हैं,
हाथ के अन्दर हैं मगर काबू से बाहर…
अपनी मोहब्बत की हिफ़ाजत इस तरह की हम ने,
जब कभी किसी ने प्यार से देखा हमारी तरफ तो नजरें झुका ली हम ने.
सब कुछ पा लिया ज़िंदगी मै
मगर वो तेरे मेहदी लगे हाथ मेरे ना हो सके.
तूटे हुए दिल को जोडने वाला कोई नही कह रहा हैं ये दिल,
अफसोस इसे सुनने वाला भी कोई नहीं.
मेरे मरने पर रोने वाले तो बहुत हैं..
मगर तलाश सिर्फ उसकी है जो मेरे रोने पर मरने की बात कर दे
दिल की किताब खोल भी देते हम उसके सामने,
मगर उस पढने वाले को फुरसत ही नही थी.
कुछ यूं बंधे हैं उसकी चाहत में हम,
वो हमारे साथ भी नहीं और हम आजाद भी नहीं.
हम अकेले ही थे दर्द की बारिशों में,
जब बरसी ख़ुशियाँ ना जाने भीड़ कहा से आई.
कभी हासिल ही नही किया तुम्हे,
फिर भी लगता है तुम्हे खो दिया है हमने.
दिल दुखाने की इजाज़त है,
मगर भूलने की बात मत करना.
जिँदगी की राहो पर यूँ भी होता है अकसर,
रो पड़ता है इंसान अकेले मै किसी को हौँसला देनै के बाद.
रहें दुरियाँ तो क्या हुआ….
याद दिल से किया जाता है, नज़रों से नहीं!!
देर कर दी धडकनें महसूस करने में हमारी..!
नीलाम हो गया वो दिल, जिस पर कभी हकुमत तुम्हारी थी..!
रिश्ते उन्ही से बनाओ जो निभाने की औकात रखते हो,
बाकी हरेक दिल काबिल-ऐ-वफा नही होता ।
किसी ने धूल क्या झोंकी आखों में,
पहले से बेहतर दिखने लगा है.
कुछ लम्बी ही ख़ामोशीयों से ग़ुजरा हूँ मैं
किसी से कुछ कहने के इंतजार में
वो बोलते रहे और हम सुनते रहे,
जवाब आँखों में था वो जुबान में ढूंढते रहे.
पराये से लगते हो यूँ गुमसुम मत बैठो,
मीठी बातें नहीं करनी तो चलो झगड़ा ही कर लो…!!
जबसे मालूम हुआ के तुम हमारे होना नही चाहते
हमने तुम्हें उस दिन से और ज़्यादा चाहा है.
कुछ लोग आए थे मेरा दुख बाँटने,
मैं जब खुश हुआ तो खफा होकर चल दिये..!!
बहुत दर्द देती है वो सजा,
जो बिना खता के मिली हो।
इतना दर्द तो मौत भी नही देती,
जितनी दर्द तेरी ख़ामोशी दे रही है..!!
Sad Whatsapp Status In Hindi,Sad shayari in Hindi 2023,Whatsapp Shayri Sad Status in Hindi 2023,Whatsapp Shayri Sad Status in Hindi,Whatsapp Shayri Sad Status in Hindi
Facebook Sad Status About Life,Raksha Bandhan New Whatsapp status 2023,Status Shayari In Hindi 2023,Sad Status for Girls,Whatsapp Sad Status for Girls,
Best WhatsApp Status In Hindi 2023,Best WhatsApp Status In Hindi 2024,Best Attitude Status In Hindi New 2023,Best Attitude Status In Hindi New 2024,Hindi Status For WhatsApp 2023,Hindi Status For WhatsApp 2024
New whatsapp status in hindi,New whatsapp status in hindi 2023,New whatsapp status in hindi 2024,Quotes Life In Hindi 2023,Quotes Life In Hindi 2024,Sad Status Hindi For Facebook Whatsapp,Sad Status Hindi For Facebook Whatsapp 2023
Sad Status Hindi For Facebook Whatsapp 2024,फेसबुक स्टेटस हिंदी,धमाकेदार स्टेटस हिंदी,रियल लाइफ स्टेटस इन हिंदी,रॉयल स्टेटस इन हिंदी,लेटेस्ट स्टेटस हिंदी,फेसबुक स्टेटस हिंदी,गंभीर स्टेटस इन हिंदी,सामाजिक स्टेटस इन हिंदी