
FAU-G गेम क्या है और कब रिलीज़ होगा?”
FAU-G गेम क्या है, FAU-G कब रिलीज़ होगा और इसे कौन डेवेलोप कर रहा है? PUBG Ban के बाद इस भारतीय गेम नें तहलका मचा दिया है
FAU-G Game Release Date in India: भारत में PUBG Mobile पर बैन होने के बाद nCore Games जो कि भारतीय कंपनी है अपनी आगामी FAU:G गेम को लेकर सुर्खियों में है। पबजी मोबाइल यानी बैटल रॉयल गेम खेलने वाले प्लेयर्स के लिए ये भारतीय कंपनी एक नई एक्शन गेम लेकर आने वाली है, बता दें की पिछले कई महीनों से गेम पर काम चल रहा है।
क्या है FAU-G का मतलब, कब तक होगी ये एक्शन गेम रिलीज़, कब से चल रहा है गेम पर काम, क्या है एनकोर गेम्स के अन्य प्रोजेक्ट्स और क्या होगा गेम का पहला एपिसोड हम आज आपको इन सभी के बारे में जानकारी देंगे।
FAU-G क्या है इसका पूरा मतलब?
इसका पूरा मतलब आखिर है क्या तो आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें की इस गेम का पूरा नाम है Fearless And United: Guards।
पबजी मोबाइल बैन होने के बाद से इस गेम को अल्टरनेटिव माना जा रहा था लेकिन विशाल गोंडाल ने द इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत के दौरान बताया की ये एक्शन गेम पबजी के साथ प्रतिस्पर्धा नहीं करेगी।
कब तक रिलीज़ होगी FAU-G Game?
ये सवाल हर किसी के ज़हन में बना हुआ है की आखिर PUBG Mobile के बाद से सुर्खियों में आई ये देसी गेम कब तक लॉन्च होगी। इंडियन गेम डेवलपिंग कंपनी एनकोर गेम्स के को-फाउंडर विशाल गोंडाल के अनुसार, ये एक्शन गेम फिलहाल पाइपलाइन में है और कंपनी इसे अक्टूबर में रिलीज़ करेगी।
कब से चल रहा है FAU-G Game पर काम ?
विशाल गोंडाल ने यह भी बताया है की टीम फौजी गेम पर मई-जून 2020 से काम कर रही है। इस बात से पर्दा उठा दिया गया है की गेम अक्टूबर के अंत तक रिलीज़ होगी लेकिन फिलहाल सटीक तारीख के बारे में जानकारी सामने नहीं आई है।
ट्वीट में दी जानकारी
अक्षय कुमार ने ट्वीट कर नए गेम के बारे में जानकारी देने के साथ बताया कि गेम से होने वाली कमाई में से 20 पर्सेंट नेट रेवेन्यू भारत के वीर ट्रस्ट को दिया जाएगा। इस गेम के माध्यम से प्लेयर ना केवल मनोरंजन होगा बल्कि वह सैनिकों के बलिदानों के बारे में भी जानेंगे।