
Best Amazing Facts About Facebook 2020-2021
फेसबुक मैसेंजर में conversation को खोलें और उसमें @fbchess लिखे, उसके बाद आप अपने दोस्त के साथ Chess खेल सकते है.
Facebook पर लगभग 30 मिलियन मृत लोगों के नाम के अकाउंट बने हुए हैं.
Facebook प्रोफाइल पर मार्क जुकरबर्ग के पेज तक पहुंचने का एक खास शॉर्टकट तरीका भी है. अगर आप Facebook के URL के आगे नंबर 4 लिख (www.facebook.com/4) देंगे, तो आपका ब्राउजर सीधे मार्क जुकरबर्ग के पेज तक ले जाएगा. आप फेसबुक पर मार्क जुकरबर्ग को ब्लॉक नहीं कर सकते.
अगर आप Facebook पर किसी भी पोस्ट को स्टेटस बॉक्स में रखते है, तो Facebook उसको सर्वर पर भेज देता है. भले ही आपने पोस्ट बटन पर क्लिक न किया हो.
Facebook के 25 फीसदी से ज़्यादा यूज़र्स किसी भी तरह के प्राइवेसी कंट्रोल को नहीं मानते हैं.
Facebook पेज को आप 70 अलग-अलग भाषाओं में पढ़ कर सकते है.
क्या आपको पता है कि Facebook पर हर रोज़ 6,00,000 अकाउंट को हैक करने का प्रयास होता है.
Facebook पर आज अरबों चेहरे हैं, लेकिन पहला चेहरा “Al Pacino” का था.
रूचि सांघवी Facebook की पहली महिला कंप्यूटर इंजीनियर रही है.
फेसबुक हर महीने 3 करोड़ डॉलर सिर्फ होस्टिंग (hosting) पर ही खर्च करता है.
यदि किसी फेसबुक यूजर कि मृत्यु हो जाती है और वह आपका दोस्त या जान पहचान का कोई है, तो आप Facebook को रिपोर्ट कर उस प्रोफाइल को फेसबुक पर एक स्मारक (memorialized account) का रूप दिलवा सकते है.
2013 में Facebook के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग ने 1 अरब डॉलर का दान किया है.
एक सर्वे के अनुसार एक स्मार्टफोन यूज़र दिन में 14 बार फेसबुक चेक करता है.
Best Amazing Facts About Facebook 2021,Facts About Facebook 2021,Best Facts About Facebook 2021,Top Facts About Facebook,True Facts About Facebook,Amazing Facts About Facebook,Beautiful Facts About Facebook,Latest Facts About Facebook