2022 Marriage Anniversary Wishes In Hindi For Whatsapp
2022 Marriage Anniversary Wishes In Hindi For Whatsapp

2022 Marriage Anniversary Wishes In Hindi For Whatsapp
Marriage anniversary Wishes In Hindi – शादी एक ऐसा रिश्ता हैं जो दो आत्माओ 💑 को जोड़े रखता हैं। शादी सात जन्मों का प्यार भरा रिश्ता हैं। शादी की सालगिरह हर एक के जीवन में सबसे खास दिनों में से एक है। शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं।
मेरे दिल का तुमसे है कहना, हम दोनों को संग में है बहना, मेरे जीवन का तुम हो गहना, सालगिराह मुबारक तुमको है कहना।
तेरे माथे की बिंदिया चमकती रहे, तेरे हाथो की मेहंदी महकती रहे, तेरे जोड़े की रौनक सलामत रहे, तेरे चूड़ी हमेशा खनकती रहे… हैपी ऐनिवर्सरी।🤩
मेरे दिल ❤️ का तुमसे है कहना, हम दोनों को संग में है बहना, मेरे जीवन का तुम हो गहना , सालगिराह मुबारक तुमको है कहना।
जीवन की बगियां हरी रहें, जीवन में खुशियां भरी रहें, यह जोड़ी यूं ही बनी रहें, सौ सालों तक यूं ही सजी रहें। HAPPY MARRIAGE ANNIVERSARY !!
ना चाहा था कभी कुछ, तुम्हें चाहने से पहले, तुम मिल जो गए, खवाइशें पूरी हो गई… शादी की सालगिरह मुबारक हो।
ख्वायिश ऐ ज़िन्दगी बस इतनी सी है कि, साथ तुम्हारा हो और ज़िन्दगी कभी खत्म ना हो, सालगिरह मुबारक हो…🥰
खाओ, पिओ, खुश रहो, शादी की सालगिरह 🥳 आई है, कितनी खूबसूरत से तुम दोनों ने, अपनी हसीन दुनिया बनाई है…!!
शादी है विश्वास की गाँठ, बढ़ती रहे यह साठ गाँठ, प्रेम 😍 ये आपका कोई पाए न बाट, मुबारक हो आपको विवाह वर्षगांठ।
थामे एक दूसरे का हाथ🤝, बना रहे आप दोनों का साथ, मुबारक हो आप दोनों को विवाह की ये वर्षगाँठ !!
दिया संग बाती जैसे, आप दोनों की जोड़ी, जचती हैं कुछ वैसे…!!🔥
फूल जैसे सबसे खूबसूरत लगते हैं बाग में,
वैसे ही आप दोनों जचते हैं साथ में,
शादी की सालगिरह की ढ़ेरों शुभकामनाएं !
दुआ मिले लोगो से खुशियां मिले जग से,
साथ मिले अपनों से रेहमत मिले रब से,
जिंदगी में आपको बेपनाह प्यार मिले,
खुश रहे आप दुनिया में ज्यादा सबसे.
उदास ना होना हम आपके साथ हैं,
नज़र से दूर सही पर दिल के पास हैं,
पलकों को बंद करके दिल से याद करना,
हम हमेशा आपके लिए एक एहसास हैं.
शादी की सालगिरह मुबारक हो !
यही दुआ है आप दोनों खुश रहें,
शादी की सालगिराह की शुभकामनाएं,
आपका प्यार यूंही बढ़ता रहे,
हर दिन नए-नए सपने दिखाए..
शादी की सालगिरह मुबारक हो !
कभी ख़ुशी कभी गम.
ये प्यार हो न कभी कम.
खिलते रहो एक दूजे की आँखों में.
महकते रहो एक दूजे के दिल में.
बढ़ते रहो सफलताओं से साथ में.
प्यार में, तकरार में, जीत में, हार में.
हर पल हर लम्हा प्यार यूँ ही बढ़ता रहे.
शादी की सालगिरह मुबारक हो !
सागर से भी गहरा है आपका रिश्ता,
आसमान से भी ऊंचा है आपका रिश्ता,
दुआ है रब से आपका रिश्ता ऐसा बने जैसे,
प्यार की पहचान हो आप का रिश्ता,
शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं.
चाहत हो ख़ुशी हो तेरे दामन में वफा हो;
महकती हुई एक शाम तेरी सालगिरह हो;
इस दिन की तश्वीर से संवर जायें नजरे;
इस दिन तेरे क़दमों में बिखर जायें सितारे !
आपकी जोड़ी की रौनक सलामत रहे,
आपका घर में खुशियों से आबाद रहे,
ना आए जिंदगी में कोई गम,
मुबारक हो आपको शादी की सालगिरह !
विश्वास की डोर कभी कमजोर ना हो,
प्यार का बंधन कभी कमजोर ना हो,
सालों साल आपकी जोड़ी सलामत रहे,
शादी की सालगिरह की बहुत सारी बधाईयाँ.
आपके जीवन में प्यार की बरसात होती रहे,
ऊपर वाले की कृपा बरसती रहे,
दोनों मिलकर जीवन की गाड़ी यूं ही चलाते रहे,
शादी की सालगिरह मुबारक हो !
निकलता हुआ सूरज दुआ दे आपको,
खिलता हुआ फूल खुशबू दे आपको,
हम तो कुछ देने के काबिल नहीं,
खुदा हज़ार खुशियां दे आपको.
शादी की सालगिरह मुबारक हो !
हसीन लोगों के हसीन पल,
हसीन पलों की रोशनियां,
आप दोनों के लिए तहे दिल से,
शादी की सालगिरह की बधाईयाँ !
जीवन की बगियां हरी रहें,
जीवन में खुशियां भरी रहें,
यह जोड़ी यूं ही बनी रहें,
सौ सालों तक यूं ही सजी रहें.
शादी की सालगिरह मुबारक हो.
स्वर्ग से भी खूबसूरत हो आपका जीवन,
फूलों की खुशबू से महकता रहे आपका जीवन,
ऐसे ही एक-दूजे के संग जीवन जीते रहे,
इसी दुआ के साथ शादी की सालगिरह पर शुभकामनाएं.
आपका रिश्ता ऐसा है जैसे दो नदियों का संगम,
मंगल रहे आपके जीवन का हर दिन,
प्यार और विश्वास का यह बंधन यूं ही बना रहे,
ऐसी हम शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं देते है !
हर ख्वाब हो पूरा जो आपकी आंखों में हो,
आप जो चाहे आप की राह में हो,
किस्मत की हर एक लकीर आपके हाथों में हो,
शादी का दिन मुबारक हो.
